Thursday, 29 July 2021

Marvel Series के किरदार जैसा है ये

यहां मिला marvel series का किरदार

कॉर्नवाल (Cornwall) के पेरेनपोर्थ में एक हैरान करने वाली चीज सामने आई है, जिसे प्रकृति का चमत्‍कार भी कहा जा सकता है. दरअसल, यहां समुद्र किनारे चट्टानों (Rocks) में प्रकृति (Nature) की एक कमाल की कारीगरी देखने को मिली है, जिसे यहां छट्टियां मनाने के लिए गए एक कपल ने देखा और कैमरे में कैप्‍चर कर लिया. 


अब यह फोटो खासी वायरल हो रही है, द सन की रिपोर्ट के मुताबिक शेन बंडॉक और बेक्की बैटल कॉर्नवाल इस बीच (Beach) पर अपनी छुट्टियों के दौरान टहल रहे थे. तभी उनकी नजर चट्टान पर गई, जिसमें मार्वल सीरीज (Marvel Series) के लोकप्रिय कैरेक्‍टर ग्रूट (Groot) जैसी आकृति नजर आई. इसका चेहरा हूबहू ग्रूट जैसा है.

No comments:

Post a Comment

It's awesome