Monday, 12 July 2021

#Social Media पे अपना सिक्का कैसे जमाएं।

आगे बढ़ने से पहले कुछ जरूरी बात पड़ लें।

हम सभी लोग जानते हैं आजकल की दुनिया मे सोशल मीडिया ऐसा है जैसे किसी ब्यक्ति के जिंदा रहने के लिए उसके शरीर मे दिल होना चाहिए इस बात से जाहिर है कि ये एक अत्यंत मेहतबपुर्ण प्लेटफार्म है जो हर ब्यक्ति द्वारा इस्तमाल किया जा रहा है इस्तमाल से मतलब है कि हम सभी लोगो के पास #smartphone है और हम सभी लोग अपने फ़ोन में #Facebook #whatsapp #instagram जैसी सोशल मीडिया एप्प को यूज़ कर रहे घनौर इसी के सहारे आप अपनी पहचान कुछ समय मे ही बना सकते हैं। 

आखिरकार क्या तरीके हैं जिनसे हम अपना सिक्का जमा सकते हैं।

तो दोस्तो आज हम बहुत कुछ जानने वाले हैं मत ऐसे रास्तो के बारे में जिनसे हम करोड़पति और नामचीन ब्यक्ति बन सकते हैं। देखिए सब तरीको को भूल जाइए बस अपने हुनर को याद रखिये हम सभी मे कुछ न कुछ हुनर होता है जैसे - आवाज अच्छी होनी, गाना गाना, कहानी सुनाना, अपने हालातो और परेशानियों को साझा करना, आप ये समझ लो कि अगर आप एक समोसा भी कहा रहे हो तो वो आप कुछ स्पेशल कर रहे हो और उस स्पेशल को हम दुनिया की नज़रों में स्पेशल कैसे बनाये देखिए हमे बस अपने द्वारा बाई गयी वीडियो फोटोज कुछ अन्य जानकारी को दुनिया तक पहुचाना है वो हैम कैसे पहुंचाएंगे इसका सिर्फ एक ही उपाय हैजो आपको पहले ही बता दिया है वो है सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म और कुछ जानकारी अगर आपको चाहिए तो अभी मेल करें 

Anuragbhatnagar402@gmail.com

No comments:

Post a Comment

It's awesome