Thursday, 5 August 2021

Lucknow Viral Video

Lucknow Viral Video: बीते दिनों सोशल मीडिया पर लखनऊ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक लड़की सड़क पर एक कैब ड्राइवर को मारते नजर आ रही है. 30 जुलाई की इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ऐसे में अब थप्पड़ मारने वाली महिला के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बता दें कि यह घटना लखनऊ के नहरिया चौराहा ट्रैफिक सिग्नल की है. हालांकि अब एक नए वीडियो के सामने आने के बाद महिला पर पुलिस का शिकंजा कस चुका है. वहीं पीड़ित ड्राइवर सआदल अली ने बताया कि लड़की ने उसके फोन के दो टुकड़े कर दिए साथ ही कार के मिरर को भी तोड़ दिया.


इस घटना के वीडियो के सामने आने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद लोगों द्वारा लड़की के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की जाने लगी. वीडियो में साफ दिख रहा था कि लड़की कैब ड्राइवर को खूब मारती है. इस दौरान लड़की ने कैब ड्राइवर को कम से कम 20 थप्पड़ मारे हैं. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस वहां मौजूद थी लेकिन बीच बचाव नहीं किया. वहीं बीच बचाव करने आए एक अन्य शख्स को भी युवती ने मारने का प्रयास किया.

ये कार्यवाही की गई पुलिस के द्वारा

बता दें कि युवती पर एक्शन लेने के बजाय पुलिस कैब ड्राइवर को ही थाने ले गई. शांतिभंग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने इस ड्राइवर का चालान काट दिया. लेकिन अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया. इसके आने के बाद काफी कुछ साफ हो गया है. दरअसल इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है. लड़की ने खुद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था।

No comments:

Post a Comment

It's awesome