Tuesday, 2 November 2021

दीवाली की शुभकामनाएं

दीवाली की शुभकामनाएं इस तरह दीजिये

4 नवंबर 2021 के दिन बड़ी दीवाली है और हम सभी इस दिन को बहुत ही धूम धाम से मनाना चाहते हैं और अपने आस पास रह रहे लोगो को गिफ्ट देकर और मिठाइयां देकर इस दिन का जश्न मनाते हैं। ध्यान रहे कि आप जो उपहार किसी को दे रहे हैं कहीं वो आपके जीवन मे कलह न लेकर आये इसका यह मतलब की अगर आप किसी को कोई भी उपहार दे रहे हैं तो उसके बारे में पहले जान लीजिए कि क्या यह उपहार किसी को दिया जा सकता है या नही। 

ये बातें जननी है जरूरी 

1- बताया गया है कि बड़ी दीवाली से 1 दिन पूरब धनतेरस का त्योहार आता है इस दिन हैम सभी लोगो को अपने घर मे केउच्च नया जैसे सोना चांदी या घर के बर्तन या कुछ और जो कि हमारे घर के लिए कफही शुभ होता है।
2- दीवाली की पूजा करते वक़्त इस बात का ध्यान रखे कि पूजा विधि विधान से ही होनी चाहिए और दीवाली पूजा मैं 1 नए नोटों की गड्डी रखनी भी शुभ मानी गयी हैं।
3- कहा जाता है कि दीवाली का पूजन करने उपरांत हमे गोवर्धन और भाईदूज से पहले न किसी को पैसे देने चाहिए और न ही किसी से लेने चाहिए ये आपके बरकत होती है।
4- दीवाली के दिन कहा जाता है कि अगर आपको छछुंदर दिख जाए तो ये आपके अमीर होने का कारण बन सकती है।

Monday, 1 November 2021

एक अच्छा फ़ोन लेने से पहले इन बातों को जान लें।

ये बातें जानना है जरूरी ।

हम सभी लोग जब नए मोबाइल को लेने जाते हैं तब हम में से काफी कम लोग उसके बारे में पहले जानते हैं फिर उसका चयन करके दुकान पर लेने जाते हैं। और हम लोगो के साथ सामने कुछ ऐसी स्तिथि आ जाती है कि जो दुकानदार हमे बताता है हम उसी बात को सत्य मान लेते हैं अतः ki bhaiyaa जी इसकी बैटरी अछि है या इसकी आवाज अछि है या कुछ और जिस वजह से हम असमंजस में पड़ जाते हैं और कई बार तो दुकानदार हमे अपने पैसे कमाने और फ़ोन बेचने के लिए पागल अथवा मूर्ख बना कर फ़ोन देदेता है।