4 नवंबर 2021 के दिन बड़ी दीवाली है और हम सभी इस दिन को बहुत ही धूम धाम से मनाना चाहते हैं और अपने आस पास रह रहे लोगो को गिफ्ट देकर और मिठाइयां देकर इस दिन का जश्न मनाते हैं। ध्यान रहे कि आप जो उपहार किसी को दे रहे हैं कहीं वो आपके जीवन मे कलह न लेकर आये इसका यह मतलब की अगर आप किसी को कोई भी उपहार दे रहे हैं तो उसके बारे में पहले जान लीजिए कि क्या यह उपहार किसी को दिया जा सकता है या नही।
1- बताया गया है कि बड़ी दीवाली से 1 दिन पूरब धनतेरस का त्योहार आता है इस दिन हैम सभी लोगो को अपने घर मे केउच्च नया जैसे सोना चांदी या घर के बर्तन या कुछ और जो कि हमारे घर के लिए कफही शुभ होता है।
2- दीवाली की पूजा करते वक़्त इस बात का ध्यान रखे कि पूजा विधि विधान से ही होनी चाहिए और दीवाली पूजा मैं 1 नए नोटों की गड्डी रखनी भी शुभ मानी गयी हैं।
3- कहा जाता है कि दीवाली का पूजन करने उपरांत हमे गोवर्धन और भाईदूज से पहले न किसी को पैसे देने चाहिए और न ही किसी से लेने चाहिए ये आपके बरकत होती है।
4- दीवाली के दिन कहा जाता है कि अगर आपको छछुंदर दिख जाए तो ये आपके अमीर होने का कारण बन सकती है।