Monday, 1 November 2021

एक अच्छा फ़ोन लेने से पहले इन बातों को जान लें।

ये बातें जानना है जरूरी ।

हम सभी लोग जब नए मोबाइल को लेने जाते हैं तब हम में से काफी कम लोग उसके बारे में पहले जानते हैं फिर उसका चयन करके दुकान पर लेने जाते हैं। और हम लोगो के साथ सामने कुछ ऐसी स्तिथि आ जाती है कि जो दुकानदार हमे बताता है हम उसी बात को सत्य मान लेते हैं अतः ki bhaiyaa जी इसकी बैटरी अछि है या इसकी आवाज अछि है या कुछ और जिस वजह से हम असमंजस में पड़ जाते हैं और कई बार तो दुकानदार हमे अपने पैसे कमाने और फ़ोन बेचने के लिए पागल अथवा मूर्ख बना कर फ़ोन देदेता है।



No comments:

Post a Comment

It's awesome