Sunday, 12 December 2021

मनोज मुकुंद नरवणे होंगे नए CDS

मनोज मुकुंद नरवणे होंगे दूसरे CDS


देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद अब नए CDS को नियुक्त किए जाने को लेकर विचार-विमर्श शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि नए CDS को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. जिसके परिणाम स्वरूप नए CDS मनोज मुकुंद नरवणे होंगे ।

शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हुए CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का शनिवार को हरिद्वार में गंगा नदी में अस्थि विसर्जन किया गया. जनरल बिपिन रावत की बेटियों तारिणी और कृतिका ने अपने माता-पिता की अस्थियों का विसर्जन किया. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनरल रावत की बेटियों से भी मुलाकात की. सीएम धामी ने कहा कि जनरल बिपिन हमेशा लोगों के दिलों और यादों में जिंदा रहेंगे. 

No comments:

Post a Comment

It's awesome