अंतरिक्षयान पार्कर सोलर प्रोब ने वास्तव में अप्रैल महीने में सूरज के पास से अपनी 8वीं यात्रा के दौरान कोरोना से होते हुए गुजरा था. वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रोब से मिले डेटा को पाने में कई महीने लग गए और फिर इसकी पुष्टि करने में कई महीने लग गए.
2018 में किया था लांच - जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के इस प्रॉजेक्ट के वैज्ञानिक नोउर रावउफी (Nour Raouafi) ने कहा, इस पार्कर सोलर प्रोब को साल 2018 में लॉन्च किया गया था. पार्कर ने जब पहली बार सौर वातावरण और सौर हवाओं को पार किया था, तब वह सूर्य के केंद्र से 13 मिलियन किलोमीटर दूर था. वैज्ञानिकों ने बताया कि इस दौरान अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब कम से कम तीन बार कोरोना के अंदर घुसा था.
पार्कर ने सूरज के नजदीक अपनी 10वीं यात्रा को किया पूरा - प्राथमिक आंकड़ों से पता चलता है कि पार्कर अगस्त महीने में अपनी 9वीं यात्रा के दौरान कोरोना के अंदर चला गया, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी और अधिक विश्लेषण की आवश्यकता है. पार्कर ने पिछले महीने ही सूरज के नजदीक अपनी 10वीं यात्रा को पूरा किया है. पार्कर आगे लगातार सूरज के करीब आता रहेगा और साल 2025 में अपनी ग्रैंड फिनाले में कक्षा में प्रवेश करेगा.
No comments:
Post a Comment
It's awesome