Thursday, 16 December 2021
Kiara Advani अब Audi A8L जैसी लग्जरी कार की मालकिन बन गई हैं
(NASA) के अंतरिक्षयान पार्कर सोलर प्रोब (Parker Solar Probe) ने पहली बार सूरज को स्पर्श किया है.
अंतरिक्षयान पार्कर सोलर प्रोब ने वास्तव में अप्रैल महीने में सूरज के पास से अपनी 8वीं यात्रा के दौरान कोरोना से होते हुए गुजरा था. वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रोब से मिले डेटा को पाने में कई महीने लग गए और फिर इसकी पुष्टि करने में कई महीने लग गए.
2018 में किया था लांच - जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के इस प्रॉजेक्ट के वैज्ञानिक नोउर रावउफी (Nour Raouafi) ने कहा, इस पार्कर सोलर प्रोब को साल 2018 में लॉन्च किया गया था. पार्कर ने जब पहली बार सौर वातावरण और सौर हवाओं को पार किया था, तब वह सूर्य के केंद्र से 13 मिलियन किलोमीटर दूर था. वैज्ञानिकों ने बताया कि इस दौरान अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब कम से कम तीन बार कोरोना के अंदर घुसा था.
पार्कर ने सूरज के नजदीक अपनी 10वीं यात्रा को किया पूरा - प्राथमिक आंकड़ों से पता चलता है कि पार्कर अगस्त महीने में अपनी 9वीं यात्रा के दौरान कोरोना के अंदर चला गया, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी और अधिक विश्लेषण की आवश्यकता है. पार्कर ने पिछले महीने ही सूरज के नजदीक अपनी 10वीं यात्रा को पूरा किया है. पार्कर आगे लगातार सूरज के करीब आता रहेगा और साल 2025 में अपनी ग्रैंड फिनाले में कक्षा में प्रवेश करेगा.
Wednesday, 15 December 2021
Miss Universe 2021 हरनाज संधू
Sunday, 12 December 2021
मनोज मुकुंद नरवणे होंगे नए CDS
देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद अब नए CDS को नियुक्त किए जाने को लेकर विचार-विमर्श शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि नए CDS को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. जिसके परिणाम स्वरूप नए CDS मनोज मुकुंद नरवणे होंगे ।
शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हुए CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का शनिवार को हरिद्वार में गंगा नदी में अस्थि विसर्जन किया गया. जनरल बिपिन रावत की बेटियों तारिणी और कृतिका ने अपने माता-पिता की अस्थियों का विसर्जन किया. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनरल रावत की बेटियों से भी मुलाकात की. सीएम धामी ने कहा कि जनरल बिपिन हमेशा लोगों के दिलों और यादों में जिंदा रहेंगे.
किसान आंदोलन में हुई जीत का पुरुस्कार दिया लंदन ने , राकेश टिकैत जी को
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों की पुरजोर खिलाफत कर किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को लंदन में 21वीं सेंचुरी आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सेंचुरी आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर राकेश टिकैत ने इसे आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को समर्पित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद लंदन की कंपनी ने इस अवॉर्ड के लिए राकेश टिकैत को नामित किया था। यह अवॉर्ड लंदन की स्क्वायर वाटरमेलन द्वारा अपनी छाप छोड़ने वाली शख्सियतों को हर साल दिया जाता है।
Saturday, 11 December 2021
Air Force XY Result 2021 July Exam
Wednesday, 8 December 2021
cds बिपिन रावत का निधन
स्विट्जरलैंड देश है निराला देदी इस मशीन को मंजूरी
इस मशीन को अंदर बैठकर भी संचालित किया जा सकता है। यह मशीन ऐसे मरीजों के लिए मददगार है जो बीमारी के कारण बोल नहीं पाते हैं या हिल नहीं पाते हैं। इस मशीन को यूजर को अपनी पसंदीदा जगह पर ले जाना होगा। इसके बाद मशीन का नष्ट होने योग्य कैप्सूल अलग हो जाता है ताकि उसे ताबूत की तरह से इस्तेमाल किया जा सके। बताया जा रहा है कि आत्महत्या की मशीन बनाने का विचार गैर लाभकारी संस्था एक्जिट इंटरनैशनल के निदेशक और 'डॉक्टर डेथ' कहे जाने वाले डॉक्टर फिलीप निटस्चके ने दिया है।
स्विटजरलैंड में मदद के साथ आत्महत्या करना कानूनी माना जाता है और पिछले साल 1300 लोगों ने इस सेवा का इस्तेमाल आत्महत्या करने के लिए किया। डॉक्टर डेथ ने कहा कि अगर कोई अप्रत्याशित कठिनाई नहीं हुई तो हम अगले साल तक सार्को मशीन को देश में मुहैया करा देंगे। यह अब तक बेहद महंगा प्रॉजेक्ट है लेकिन हमें भरोसा है कि हम अब इसे क्रिन्यान्वित करने के बेहद करीब हैं।
उधर, डॉक्टर डेथ की बड़े पैमाने पर लोग आलोचना भी कर रहे हैं। लोग उनके मशीन में इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके को गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह एक गैस चेंबर की तरह से है। कुछ अन्य लोगों ने कहा कि यह मशीन आत्महत्या को बढ़ावा देती है। वर्तमान समय में दो सार्को प्रोटाइप बनकर तैयार हो गया है। अब एक तीसरी मशीन को बनाया जा रहा है जो अगले साल तक तैयार हो जाएगी।