Sunday, 30 January 2022

नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) का खिताब अपने नाम कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया.


स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने इतिहास रच दिया है. नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) का खिताब अपने नाम कर 21वां ग्रैंड स्लैम जीता और विश्व रिकॉर्ड बना दिया.

इस तरह नडाल मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. नडाल ने रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को पछाड़कर ये रिकॉर्ड बनाया. नडाल ने 5 घंटे 24 मिनट तक चले लंबे और संघर्षपूर्ण फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया. वहीं लगातार दूसरे साल मेदवेदेव को ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार का सामना करना पड़ा है.

35 साल के राफेल नडाल ने अपने से 10 साल छोटे रूसी स्टार को पांच सेट तक चले इस मुकाबले में जोरदार टक्कर दी और लंबी रैलियों और गेम के बावजूद थकान को हावी नहीं होने दिया. 11 साल पहले इसी टूर्नामेंट के फाइनल में नडाल को साढ़े पांच घंटे से ज्यादा लंबे चले मुकाबले में नोवाक जोकोविच से हार झेलनी पड़ी थी. वह ग्रैंड स्लैम इतिहास का सबसे लंबा फाइनल है. अब 11 साल बाद नडाल ने एक और लंबा फाइनल खेलकर जोकोविच को पीछे छोड़ दिया.

Tuesday, 25 January 2022

चेन्नई के Auto Rikshaw Driver के दीवाने हुए लोग

Auto Driver का रोला


सोशल मीडिया पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक ऑटो-र‍िक्‍शा चालक (Auto Rickshaw Driver) अन्‍नादुरई की जमकर तारीफ हो रही है. अन्‍नादुरई चेन्नई में पिछले 10 सालों से ऑटो-रिक्शा चला रहे हैं.

उनकी तारीफ इसलिए हो रही है, क्‍योंकि वह अपने ऑटो रिक्‍शा में यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देते हैं. इसमें लग्‍जरी गैजेट्स आईपैड, लैपटॉप, स्नैक्स, कोल्‍ड ड्रिंक्‍स के साथ-साथ फ्रिज और (Free WIFI) की व्यवस्था शामिल है. इन सभी चीजों का इस्‍तेमाल ग्राहक यात्रा के दौरान कर सकते हैं. उनकी खास बात यह है कि वह टीचर, डॉक्टर, नर्स और सैनेटाइजेशन वर्क जैसे पेशे से जुड़े लोगों को मुफ्त यात्रा कराते हैं.

अन्‍नादुरई कहते हैं, 'मैं चेन्नई में पिछले 10 सालों से ऑटो-रिक्शा चला रहा हूं. एक आईपैड, लैपटॉप, स्नैक्स, कोल्‍ड ड्रिंक्‍स के साथ फ्रिज और मुफ्त वाईफाई की व्यवस्था ऑटो के अंदर की जाती है. मुझे अपने ग्राहकों पर पूरा भरोसा है, इसलिए मैं लग्‍जरी गैजेट्स प्रदान करता हूं. मेरे लिए ग्राहकों की खुशी पैसे से ज्यादा है.'


Thursday, 13 January 2022

Download kine master pro free

 Download kine master pro free





you need to go an authorised sitr of kinemaster pro for downloadin the pro version of kine master 

                                        Click on download now For Download -  Download now