Sunday 30 January 2022

नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) का खिताब अपने नाम कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया.


स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने इतिहास रच दिया है. नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) का खिताब अपने नाम कर 21वां ग्रैंड स्लैम जीता और विश्व रिकॉर्ड बना दिया.

इस तरह नडाल मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. नडाल ने रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को पछाड़कर ये रिकॉर्ड बनाया. नडाल ने 5 घंटे 24 मिनट तक चले लंबे और संघर्षपूर्ण फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया. वहीं लगातार दूसरे साल मेदवेदेव को ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार का सामना करना पड़ा है.

35 साल के राफेल नडाल ने अपने से 10 साल छोटे रूसी स्टार को पांच सेट तक चले इस मुकाबले में जोरदार टक्कर दी और लंबी रैलियों और गेम के बावजूद थकान को हावी नहीं होने दिया. 11 साल पहले इसी टूर्नामेंट के फाइनल में नडाल को साढ़े पांच घंटे से ज्यादा लंबे चले मुकाबले में नोवाक जोकोविच से हार झेलनी पड़ी थी. वह ग्रैंड स्लैम इतिहास का सबसे लंबा फाइनल है. अब 11 साल बाद नडाल ने एक और लंबा फाइनल खेलकर जोकोविच को पीछे छोड़ दिया.

No comments:

Post a Comment

It's awesome