Tuesday, 25 January 2022

चेन्नई के Auto Rikshaw Driver के दीवाने हुए लोग

Auto Driver का रोला


सोशल मीडिया पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक ऑटो-र‍िक्‍शा चालक (Auto Rickshaw Driver) अन्‍नादुरई की जमकर तारीफ हो रही है. अन्‍नादुरई चेन्नई में पिछले 10 सालों से ऑटो-रिक्शा चला रहे हैं.

उनकी तारीफ इसलिए हो रही है, क्‍योंकि वह अपने ऑटो रिक्‍शा में यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देते हैं. इसमें लग्‍जरी गैजेट्स आईपैड, लैपटॉप, स्नैक्स, कोल्‍ड ड्रिंक्‍स के साथ-साथ फ्रिज और (Free WIFI) की व्यवस्था शामिल है. इन सभी चीजों का इस्‍तेमाल ग्राहक यात्रा के दौरान कर सकते हैं. उनकी खास बात यह है कि वह टीचर, डॉक्टर, नर्स और सैनेटाइजेशन वर्क जैसे पेशे से जुड़े लोगों को मुफ्त यात्रा कराते हैं.

अन्‍नादुरई कहते हैं, 'मैं चेन्नई में पिछले 10 सालों से ऑटो-रिक्शा चला रहा हूं. एक आईपैड, लैपटॉप, स्नैक्स, कोल्‍ड ड्रिंक्‍स के साथ फ्रिज और मुफ्त वाईफाई की व्यवस्था ऑटो के अंदर की जाती है. मुझे अपने ग्राहकों पर पूरा भरोसा है, इसलिए मैं लग्‍जरी गैजेट्स प्रदान करता हूं. मेरे लिए ग्राहकों की खुशी पैसे से ज्यादा है.'


No comments:

Post a Comment

It's awesome