Wednesday, 27 July 2022

Polytechnic Result 2022 ( Download Rank Card )

                        उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2022 

रिजल्ट आ चूका है रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कीजिये 

 link - https://jeecup.admissions.nic.in/



Friday, 25 March 2022

आज लेंगे श्री आदित्यनाथ योगी जी मुख्यमंत्री पद की शपथ

The Kashmir Files पर बोले अरविंद केजरीवाल


The kashmir files को लेकर अरविंद केजरीवालने भाजपा सरकार पर शिकंजा कसा बोले भाजपा वाले इस फ़िल्म के पोस्टर लगा रहे हैं। 

Sunday, 30 January 2022

नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) का खिताब अपने नाम कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया.


स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने इतिहास रच दिया है. नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) का खिताब अपने नाम कर 21वां ग्रैंड स्लैम जीता और विश्व रिकॉर्ड बना दिया.

इस तरह नडाल मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. नडाल ने रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को पछाड़कर ये रिकॉर्ड बनाया. नडाल ने 5 घंटे 24 मिनट तक चले लंबे और संघर्षपूर्ण फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया. वहीं लगातार दूसरे साल मेदवेदेव को ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार का सामना करना पड़ा है.

35 साल के राफेल नडाल ने अपने से 10 साल छोटे रूसी स्टार को पांच सेट तक चले इस मुकाबले में जोरदार टक्कर दी और लंबी रैलियों और गेम के बावजूद थकान को हावी नहीं होने दिया. 11 साल पहले इसी टूर्नामेंट के फाइनल में नडाल को साढ़े पांच घंटे से ज्यादा लंबे चले मुकाबले में नोवाक जोकोविच से हार झेलनी पड़ी थी. वह ग्रैंड स्लैम इतिहास का सबसे लंबा फाइनल है. अब 11 साल बाद नडाल ने एक और लंबा फाइनल खेलकर जोकोविच को पीछे छोड़ दिया.

Tuesday, 25 January 2022

चेन्नई के Auto Rikshaw Driver के दीवाने हुए लोग

Auto Driver का रोला


सोशल मीडिया पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक ऑटो-र‍िक्‍शा चालक (Auto Rickshaw Driver) अन्‍नादुरई की जमकर तारीफ हो रही है. अन्‍नादुरई चेन्नई में पिछले 10 सालों से ऑटो-रिक्शा चला रहे हैं.

उनकी तारीफ इसलिए हो रही है, क्‍योंकि वह अपने ऑटो रिक्‍शा में यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देते हैं. इसमें लग्‍जरी गैजेट्स आईपैड, लैपटॉप, स्नैक्स, कोल्‍ड ड्रिंक्‍स के साथ-साथ फ्रिज और (Free WIFI) की व्यवस्था शामिल है. इन सभी चीजों का इस्‍तेमाल ग्राहक यात्रा के दौरान कर सकते हैं. उनकी खास बात यह है कि वह टीचर, डॉक्टर, नर्स और सैनेटाइजेशन वर्क जैसे पेशे से जुड़े लोगों को मुफ्त यात्रा कराते हैं.

अन्‍नादुरई कहते हैं, 'मैं चेन्नई में पिछले 10 सालों से ऑटो-रिक्शा चला रहा हूं. एक आईपैड, लैपटॉप, स्नैक्स, कोल्‍ड ड्रिंक्‍स के साथ फ्रिज और मुफ्त वाईफाई की व्यवस्था ऑटो के अंदर की जाती है. मुझे अपने ग्राहकों पर पूरा भरोसा है, इसलिए मैं लग्‍जरी गैजेट्स प्रदान करता हूं. मेरे लिए ग्राहकों की खुशी पैसे से ज्यादा है.'


Thursday, 13 January 2022

Download kine master pro free

 Download kine master pro free





you need to go an authorised sitr of kinemaster pro for downloadin the pro version of kine master 

                                        Click on download now For Download -  Download now

Thursday, 16 December 2021

Kiara Advani अब Audi A8L जैसी लग्जरी कार की मालकिन बन गई हैं


बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अब Audi A8L जैसी लग्जरी कार की मालकिन बन गई हैं. ऑडी ने खुद उनकी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।

(NASA) के अंतर‍िक्षयान पार्कर सोलर प्रोब (Parker Solar Probe) ने पहली बार सूरज को स्‍पर्श किया है.


Parker Solar Probe Touched The Sun: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के अंतर‍िक्षयान पार्कर सोलर प्रोब (Parker Solar Probe) ने पहली बार सूरज को स्‍पर्श किया है. इस प्रोब ने अब तक नहीं पता लगाए गए सूरज के वातावरण जो कोरोना (corona) से जाना जाता है, में घुसा. नासा के वैज्ञानिकों ने मंगलवार को अमेरिकी जियोफिजिकल यूनियन की बैठक के दौरान इस उपलब्धि की घोषणा की.

अंतर‍िक्षयान पार्कर सोलर प्रोब ने वास्तव में अप्रैल महीने में सूरज के पास से अपनी 8वीं यात्रा के दौरान कोरोना से होते हुए गुजरा था. वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रोब से मिले डेटा को पाने में कई महीने लग गए और फिर इसकी पुष्टि करने में कई महीने लग गए.

2018 में किया था लांच - जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के इस प्रॉजेक्‍ट के वैज्ञानिक नोउर रावउफी (Nour Raouafi) ने कहा, इस पार्कर सोलर प्रोब को साल 2018 में लॉन्च किया गया था. पार्कर ने जब पहली बार सौर वातावरण और सौर हवाओं को पार किया था, तब वह सूर्य के केंद्र से 13 मिलियन किलोमीटर दूर था. वैज्ञानिकों ने बताया कि इस दौरान अंतर‍िक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब कम से कम तीन बार कोरोना के अंदर घुसा था.

पार्कर ने सूरज के नजदीक अपनी 10वीं यात्रा को किया पूरा - प्राथमिक आंकड़ों से पता चलता है कि पार्कर अगस्‍त महीने में अपनी 9वीं यात्रा के दौरान कोरोना के अंदर चला गया, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी और अधिक विश्‍लेषण की आवश्यकता है. पार्कर ने पिछले महीने ही सूरज के नजदीक अपनी 10वीं यात्रा को पूरा किया है. पार्कर आगे लगातार सूरज के करीब आता रहेगा और साल 2025 में अपनी ग्रैंड फिनाले में कक्षा में प्रवेश करेगा.

Wednesday, 15 December 2021

Miss Universe 2021 हरनाज संधू


21 साल की उम्र में बनी miss universe - भारत की मॉडल हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है. 21 साल की हरनाज, 70वें मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में विजेता घोषित की गईं. यह प्रतियोगिता इजराइल के Eilat में हुई. मिस यूनिवर्स का ताज भारत के हाथ 21 सालों के बाद लगा है. हरनाज से पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता था. 

जीत के बाद निकल गए आसूं - हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स के ताज को जीतने के लिए पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को मात दी. हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स 2020 रहीं मेक्सिको की Andrea Meza ने ताज पहनाया. विजेता के रूप में अपने नाम का ऐलान होने पर संधू रो पड़ी थीं. वहीं ताज पहनने पर उनकी खुशी देखने लायक थी. 

Sunday, 12 December 2021

मनोज मुकुंद नरवणे होंगे नए CDS

मनोज मुकुंद नरवणे होंगे दूसरे CDS


देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद अब नए CDS को नियुक्त किए जाने को लेकर विचार-विमर्श शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि नए CDS को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. जिसके परिणाम स्वरूप नए CDS मनोज मुकुंद नरवणे होंगे ।

शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हुए CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का शनिवार को हरिद्वार में गंगा नदी में अस्थि विसर्जन किया गया. जनरल बिपिन रावत की बेटियों तारिणी और कृतिका ने अपने माता-पिता की अस्थियों का विसर्जन किया. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनरल रावत की बेटियों से भी मुलाकात की. सीएम धामी ने कहा कि जनरल बिपिन हमेशा लोगों के दिलों और यादों में जिंदा रहेंगे. 

किसान आंदोलन में हुई जीत का पुरुस्कार दिया लंदन ने , राकेश टिकैत जी को

किसान आंदोलन में मिली जीत का पुरुस्कार लंदन द्वारा


केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों की पुरजोर खिलाफत कर किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को लंदन में 21वीं सेंचुरी आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सेंचुरी आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर राकेश टिकैत ने इसे आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को समर्पित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद लंदन की कंपनी ने इस अवॉर्ड के लिए राकेश टिकैत को नामित किया था। यह अवॉर्ड लंदन की स्क्वायर वाटरमेलन द्वारा अपनी छाप छोड़ने वाली शख्सियतों को हर साल दिया जाता है।


Saturday, 11 December 2021

Air Force XY Result 2021 July Exam

Air force xy result

कब आना था result - हम सभी लोग जानते है कि एयर फोर्स में technical और non technical पदों के लिए साल में 2 बार भर्तियां निकलती हैं और उन भारतीयों का परिणाम परीक्षा के एक से डेढ़ माह भीतर ही आ जाता है परंतु इस बार जुलाई 2021 में हुई परीक्षा का परिणाम आज तक क्यों नही आ पाया।

असली वजह परिणाम में देरी की - दोस्तो हम सभी लोगो ने corona virus को झेला है किसी के परिबार में किसी के दोस्त ने किसी के टीचर ने सब लोगो ने कोरोना को झेला मेरा संदर्भ इससे यही है कि परिणाम में देरी की असली वजह ये corona ही रह है क्योंकि पिछले साल हुई परीक्षा में जो अभ्यर्थियों का चयन हुआ था उन अभ्यर्थियों की training की बजह से ही ये इतना late हुआ क्योंकि जब तक पिछली भर्ती पूरी नही होगा तब तक नए अभ्यर्थियों का चयन नही किया जाएगा । तो दोस्तो यही थी रिजल्ट न आने की असली वजह ।


ये दोनों साइट्स आपको डायरेक्ट CASB की site पर पहुचायेगी।


कब तक आ सकता है air force xy group जनवरी 2021 की परीक्षा का result -  दोस्तो कस्बा की ऑफिसियल साइट पर वो लोग बताते हैं कि इसका रिजल्ट 2021 के दिसंबर लास्ट में आ सकता है उसके लिए आप अपनी email id पर ध्यान रखे या casb की ऑफिसियल साइट पर जाकर candidate login करके जान सकते हैं।

CASB FULL FORM - CENTRAL AIRMAN SELECTION BOARD

Thanks for reading .....................